WHATSAPP का बड़ा फैसला, आपके मैसेज फॉरवर्ड करने पर लग सकता है ब्रेक।

नई दिल्ली:
अब तक आपको सोशल मीडिया चैटिंग ऐप WhatsApp पर मैसेज भेजने में कोई समस्या नहीं आती होगी. ज्यादातर व्हाट्सऐप पर मैसेज, मीम या वीडियो फॉरवर्ड करने वाले को सबसे ज्यादा अपडेट समझा जाता रहा है. लेकिन अब व्हाट्सऐप ने बड़ा फैसला ले लिया है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के बीच चल रही गलत खबरों और अफवाहों पर नकेल कसने के लिए व्हाट्सऐप का ये फैसला आपको प्रभावित करने वाला है।


नहीं भेज पाएंगे एक से ज्यादा बार फॉरवर्ड मैसेज


व्हाट्एसऐप की तरह से जारी बयान में कहा गया है कि अब कोई भी व्यक्ति किसी वायरल हो रहे मैसेज, मीम, फोटो या वीडिया को एक से ज्यादा लोगों को  फॉरवर्ड नहीं कर पाएगा. ये फैसला ऐसे अहम समय पर आया है जब पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. कंपनी का कहना है कि कोरोना वायरस पर सही जानकारी की जगह गलत जानकारियों से लोग प्रभावित हो सकते हैं. बताते चलें कि इससे पहले व्हाट्सऐप ने किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड करने की सीमा को 5 बार तक सीमित कर रखा।


मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि हाल ही में कोरोना वायरस को लेकर कई तरह की अफवाह व्हाट्सऐप के जरिए फैलाई जा रही है. इसकी वजह से स्थानीय प्रशासन को इस महामारी से लड़ने में खासी परेशानी हो रही है. व्हाट्सऐप पर गलत सूचनाओं या अफवाह की समस्या सिर्फ भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है. यही कारण है कि व्हाट्सऐप ने कड़ा कदम उठाते हुए फिलहाल किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड करने की सीमा सिर्फ एक व्यक्ति या ग्रुप तक ही रखी है।


Popular posts
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे करते तुम भक्तों के सपने पूरे मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे राम-सीता को लगते सबसे प्यारे हैप्पी हनुमान जयंती 2020
Image
अजमेर: महावीर जयंती, चेटीचण्ड एवं रामनवमी पर जुलूस की अनुमति नहीं
रेल टिकट एजेंट की व्यवस्था खत्म होगी : रेलमंत्री
कोरोना (Coronavirus) से अपने देश को बचाने में जुटे इस बेटे का दर्द शब्दों में बयां नहीं हो सकता. नर्सिंग इंचार्ज की ड्यूटी संभाल रहे बेटे ने मां के गुजर जाने पर कठोर फैसला लिया. उसने कोरोना (COVID-19) से जंग लड़ रहे लोगों को छोड़ने की बजाय मां की अंत्येष्टि में न जाने का रास्ता चुना और जन्म देने वाली मां पर मातृभूमि का प्यार भारी पड़ा. ये कहानी है जयपुर के SMS हॉस्पिटल में आइसोलेशन और आईसीयू के नर्सिंग इंचार्ज राममूर्ति मीणा की. जो करौली के राणोली गांव के रहने वाले हैं. उनकी मां भोली देवी का देहांत हो गया. मगर देश के इस कर्मवीर ने अपने काम को चुना और कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे लोगों को बचाने के लिए मां के अंतिम दर्शन करने भी नहीं गया. एक तरफ मरीजों की सेवा तो दूसरी तरफ आंसुओं को रोकते हुए राममूर्ति ने वीडियो कॉल पर मां के अंतिम संस्कार में भागीदारी की. मां के अंतिम दर्शन मोबाइल पर ही हो पाए.
Image