सुझाव:- डॉ सुनील राय अध्यक्ष चिकित्सक एसोसिएशन म.प्र. भोपाल के द्वारा,

सभी परिवार के सदस्य कृपया ध्यान दे। 
1 कोई भी खाली पेट न रहे
2 उपवास न करें
3 रोज एक घंटे धूप लें
4 AC का प्रयोग न करें
5गरम पानी पिएं, गले को गीला रखें
6 सरसों का तेल नाक में लगाएं
7 घर में कपूर वह गूगल जलाएं 
आप सुरक्षित रहे । घर पर रहे i
8.* आधा चम्मच सोंठ हर सब्जी में पकते हुए डालें..
9. रात को दही ना खायें
10. बच्चों को और खुद भी रात को एक एक कप हल्दी डाल कर दूध पिएं
11. हो सके तो एक चम्मच चवनप्राश खाएं
12. घर में कपूर और लौंग डाल कर धूनी दें
13 सुबह की चाय में एक लौंग डाल कर पिएं
14 फल में सिर्फ संतरा ज्यादा से ज्यादा खाएं
15 आंवला किसी भी रूप में चाहे अचार , मुरब्बा,चूर्ण इत्यादि खाएं।
यदि आप Corona  को हराना चाहते हो तो कृप्या करके ये सब अपनाइए।
हाथ जोड़ कर प्रार्थना है आप सबसे, आगे अपने जानने वालों को भी यह जानकारी भेजें।
दूध में हल्दी आपके शरीर में इम्यूनिटी को बढ़ाएगा।🙏🏻
      विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आप सभी परिवारिक परिजन स्वस्थ रहे यही प्रार्थना है।


Popular posts
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे करते तुम भक्तों के सपने पूरे मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे राम-सीता को लगते सबसे प्यारे हैप्पी हनुमान जयंती 2020
Image
अजमेर: महावीर जयंती, चेटीचण्ड एवं रामनवमी पर जुलूस की अनुमति नहीं
रेल टिकट एजेंट की व्यवस्था खत्म होगी : रेलमंत्री
कोरोना (Coronavirus) से अपने देश को बचाने में जुटे इस बेटे का दर्द शब्दों में बयां नहीं हो सकता. नर्सिंग इंचार्ज की ड्यूटी संभाल रहे बेटे ने मां के गुजर जाने पर कठोर फैसला लिया. उसने कोरोना (COVID-19) से जंग लड़ रहे लोगों को छोड़ने की बजाय मां की अंत्येष्टि में न जाने का रास्ता चुना और जन्म देने वाली मां पर मातृभूमि का प्यार भारी पड़ा. ये कहानी है जयपुर के SMS हॉस्पिटल में आइसोलेशन और आईसीयू के नर्सिंग इंचार्ज राममूर्ति मीणा की. जो करौली के राणोली गांव के रहने वाले हैं. उनकी मां भोली देवी का देहांत हो गया. मगर देश के इस कर्मवीर ने अपने काम को चुना और कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे लोगों को बचाने के लिए मां के अंतिम दर्शन करने भी नहीं गया. एक तरफ मरीजों की सेवा तो दूसरी तरफ आंसुओं को रोकते हुए राममूर्ति ने वीडियो कॉल पर मां के अंतिम संस्कार में भागीदारी की. मां के अंतिम दर्शन मोबाइल पर ही हो पाए.
Image
WHATSAPP का बड़ा फैसला, आपके मैसेज फॉरवर्ड करने पर लग सकता है ब्रेक।