हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे करते तुम भक्तों के सपने पूरे मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे राम-सीता को लगते सबसे प्यारे हैप्पी हनुमान जयंती 2020

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे



करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारराम-सीता को लगते सबसे प्यारे


हैप्पी हनुमान जयंती 2020


Popular posts
अजमेर: महावीर जयंती, चेटीचण्ड एवं रामनवमी पर जुलूस की अनुमति नहीं
रेल टिकट एजेंट की व्यवस्था खत्म होगी : रेलमंत्री
कोरोना (Coronavirus) से अपने देश को बचाने में जुटे इस बेटे का दर्द शब्दों में बयां नहीं हो सकता. नर्सिंग इंचार्ज की ड्यूटी संभाल रहे बेटे ने मां के गुजर जाने पर कठोर फैसला लिया. उसने कोरोना (COVID-19) से जंग लड़ रहे लोगों को छोड़ने की बजाय मां की अंत्येष्टि में न जाने का रास्ता चुना और जन्म देने वाली मां पर मातृभूमि का प्यार भारी पड़ा. ये कहानी है जयपुर के SMS हॉस्पिटल में आइसोलेशन और आईसीयू के नर्सिंग इंचार्ज राममूर्ति मीणा की. जो करौली के राणोली गांव के रहने वाले हैं. उनकी मां भोली देवी का देहांत हो गया. मगर देश के इस कर्मवीर ने अपने काम को चुना और कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे लोगों को बचाने के लिए मां के अंतिम दर्शन करने भी नहीं गया. एक तरफ मरीजों की सेवा तो दूसरी तरफ आंसुओं को रोकते हुए राममूर्ति ने वीडियो कॉल पर मां के अंतिम संस्कार में भागीदारी की. मां के अंतिम दर्शन मोबाइल पर ही हो पाए.
Image
WHATSAPP का बड़ा फैसला, आपके मैसेज फॉरवर्ड करने पर लग सकता है ब्रेक।